चीफ जस्टिस साथ जिला के दर्जनों अधिकारी भी मौजूद
चीफ जस्टिस ने मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा से जाना मंदिर का इतिहास
नानू बाबा ने सभी को चुनरी व माला पहना कर दिये आशीर्वाद
अररिया /अरुण कुमार
पटना हाई कोर्ट चीफ जस्टिस ने विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर पहुंचे।इस दौरान चीफ जस्टिस ने मां खड्गेश्वरी की पूजा अर्चना की. उनके साथ जिला के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।चीफ जस्टिस संजय करोल ने पहले मां खड्गेश्वरी महाकली को पुष्प अर्पित कर पूजा की।
जिसके बाद उन्होंने खुद मां काली का आरती भी किया,और बाबा खगेश्वर नाथ को दूध से जलाभिषेक किये। इसके बाद मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा के से मंदिर का इतिहास भी जाने। इस दौरान नानु बाबा के शिष्य किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे ने बताया कि मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर व नानु बाबा का विशेषताएं को अवगत कराया।
मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को महाभोग लगाया जाता है।मां खड्गेश्वरी को विशेष शृंगार भी किया जाता है।इस महाभोग के आयोजन में पड़ोसी देश नेपाल समेत कई राज्य भी भक्त लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। नानू बाबा सभी धर्मों में मिसाल हैं।
बाबा अपना निजी जमीन मंदिर, मस्जिद,स्कूल व मौसामत महिला को भी दान कर चुके हैं।मंदिर का गुम्मद के बारे में बताया गया।नानू बाबा अपना पूरा जीवन मंदिर में समर्पित कर दिये।इस कारण बाबा शादी भी नहीं किये।वही चीफ जस्टिस ने मां खड्गेश्वरी महाकाली व नानू बाबा को प्रणाम कर आशीर्वाद लिये। उनके बाद उन्होंने बताया कि मां का पूजा अर्चना कर बहुत खुशी हुई,यहां काफी मन लगा।
मां खड्गेश्वरी महाकाली सभी का कल्याण करें। यही मां से प्रार्थना है। इससे पूर्व गुरुवार की रात पटना के जस्टिस पूर्णेन्दु सिंह ने भी पूजा-अर्चना किये व नानु बाबा का आशीर्वाद लिये।वही काली मंदिर में सुबह से ही सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी गण मौजूद थे।जिसका मॉनिटरिंग एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीओ शलैश चंद्र दिवाकर,एसडीओपी पुष्कर कुमार, सीएस डॉ विधान चंद्र सिंह, डॉ जितेंद्र प्रसाद, बथनाहा के राज मंडल, जोगबनी के राजन तिवारी समेत दर्जनों पदाधिकारी व मंदिर के दर्जनों कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

