किशनगंज /सागर चन्द्रा
नए साल में जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। रचना भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान एसपी ने बेहतर पुलिसिंग के लिए तैयार किये गए कार्ययोजना के बारे में पदाधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी।
एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा पुलिसिंग को पहले की अपेक्षा और अधिक बेहतर बनाना होगा। इस मौके पर एसपी ने थानाध्यक्ष से उनके कार्य बल की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अगर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं घटित होती है तो उसका उदभेदन और निष्पादन तीव्र गति से करना होगा। साथ ही शराबबंदी को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करना होगा। इस मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान सहित जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष उपस्थित थे।






























