
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में बड़े कोचिंग संस्थान वाणिज्य कर विभाग के रडार पर है ।मालूम हो की विभाग के द्वारा लगातार कोचिंग संस्थानों पर दबिश दी जा रही है ।उसी क्रम में आज पश्चिम पल्ली स्थित नेशनल कोचिंग सेंटर में वाणिज्य कर विभाग की टीम सर्वे के लिए पहुंची और कोचिंग में छात्रों से हुए लेन देन की बारीकी से अधिकारियो द्वारा जांच की गई।जांच करने पहुंचे एक अधिकारी ने बताया की कोचिंग सेंटर की जांच की जा रही है की सालाना टर्न ओवर 20 लाख का है या नही ।
उन्होंने कहा की अगर सालाना टर्न ओवर 20 लाख का होता है तो टैक्स के दायरे में लाया जाएगा। वही अधिकारी ने कहा की अधिकाश बच्चे नकद में भुगतान करते है यह किसी से छुपा हुआ नही है।फिलहाल दस्तावेजों की जांच की जा रही है और जो भी विधि सम्मत कारवाई होगी की जाएगी ।बता दे की इससे पूर्व भी शहर के कई कोचिंग संस्थानों की जांच हाल के दिनों में की गई है।देखने वाली बात होगी की जांच में क्या निकल कर सामने आता है।
