डीएम श्रीकांत शास्त्री ने प्रदर्शनी का किया उद्घाटन।
प्रदर्शनी देखने उमड़ी छात्र छात्राओं और स्थानीय लोगो की भीड़
किशनगंज /प्रतिनिधि
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को किशनगंज शहर के ऐतिहासिक रूईधासा मैदान में बीएसएफ 94 बटालियन के द्वारा शौर्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा किया गया।आयोजित इस प्रदर्शनी को देखने के लिए विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। इस प्रदर्शनी में बीएसएफ द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अत्याधुनिक हथियारों को प्रदर्शित किया गया।साथ ही सीमा पर किस तरह से कठिन चुनौतियों के बावजूद जवान राष्ट्र रक्षा के कार्य में जुटे हुए है बताया गया । युवाओं ने प्रदर्शनी में काफी रूचि दिखाई और उन्होंने बीएसएफ की इस पहल की सराहना की ।वही इस मौके पर जवानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कमांडेंट राघवेद्र सिंह ने बताया की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है और युवा पीढ़ी बीएसएफ की कार्यपद्धति को समझे उसके लिए समय समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते है ।वही डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि इस प्रदर्शनी से पता चलता है की बीएसएफ हमारे लिए क्या कर रही है और इससे युवा वर्ग जागरूक होगा ।