
किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखण्ड के जिप क्षेत्र संख्या 02में 2017 के बाढ़ से ध्वस्त पुल पुलिया एवं प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सड़क के कट जाने से आम आवाम को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए पूर्व में जिला पदाधिकारी किशनगंज को अवगत कराने एवं जिला परिषद किशनगंज की बैठक में प्रस्ताव लिए जाने के बावजूद भी ध्वस्त पुल पुलिया का निर्माण नहीं हो पाना चिंता का विषय है ।उक्त बाते जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने कही है।
उन्होंने कहा की इस बार 2022 के बाढ में भी ग्राम पंचायत चिल्हानिया,डाकपोखर , कालपीर और हवाकोल कई दर्जनों जगह मुख्यमंत्री सड़क एवं प्रधानमंत्री सड़क कट जाने से आवागमन बाधित है जिसकी जानकारी ग्रामीण कार्य प्रमंडल विभाग किशनगंज को दी गई है ।
जिस पर संवेदक की लापरवाही और अभियंताओं की मिलीभगत सांठ गांठ के कारण लापरवाही बरती जा रही है ।जिस पर आम जनता आक्रोश में है अगर शीघ्र ग्रामीण सड़कों एव पुल पुलिया को दुरुस्त नहीं किया जाता है तो संवेदक और कार्य एजेंसी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
वही उन्होंने कहा की एक बार पुनः इन सभी मुद्दों को लेकर शीघ्र ही जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को अवगत कराकर जांच व कार्रवाई की मांग की जाएगी।





























