उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़े कांग्रेस नेता आदर्श साहा सहित एक दर्जन पियक्कड़,न्यायालय में किया गया पेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने के आरोप में कांग्रेस नगर महासचिव सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बंगाल से शराब पीकर लौट रहे थे। लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर ठाकुरबाड़ी निवासी कांग्रेस नेता आदर्श कुमार साहा और राजेश मंडल के साथ साथ हुगली निवासी पल्लव कामती, मानिक मल्लिक, रायगंज निवासी मिथुन चक्रवर्ती, मृणाल राय, तेघरिया निवासी निक्कू कुमार साह के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई।

वहीं रामपुर चेकपोस्ट पर टेढ़ागाछ निवासी मुख्तार आलम, तहमीद अहमद, फैयज तलब, लालबाबू और जलया सोरेन को शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में अलग अलग केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बताते चलें कि इससे पूर्व भी कांग्रेस नेता आदर्श साहा को बंगाल में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़े कांग्रेस नेता आदर्श साहा सहित एक दर्जन पियक्कड़,न्यायालय में किया गया पेश