किशनगंज /सागर चन्द्रा
मुख्यालय के निर्देश पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ एक महिला धंधेबाज सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। टाउन थाना क्षेत्र के मोहरा वार्ड नंबर नौ निवासी रिंकी देवी पति रंजीत लाल बोसाक के घर की तलाशी के दौरान एक लीटर चुलाई शराब बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान कोईलवर आरा निवासी राहुल कुमार सिंह को 180 एम एल के एक बोतल ओल्ड मॉक रम के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान बीआर 39 एजे 1742 नंबर की पल्सर बाइक से 375 एम एल के एक बोतल विदेशी शराब बरामद होते ही बाइक सवार गलगलिया निवासी सुमित कुमार के साथ साथ कटिहार निवासी मन्नू कुमार साह और दिलीप कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान चुड़ीपट्टी निवासी बाइक सवार आलिम अंसारी को 300 एम एल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर वाहन जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में अलग अलग केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।





























