किशनगंज:बहादुरगंज में जमीन लगान वसूली शिविर का किया गया आयोजन

SHARE:

किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी

प्रखंड के दुर्गापुर बनगमा पंचायत भवन रूपनी हाट में गुरूवार को एक दिवसीय जमीन लगान वसुली शिविर का आयोजित किया गया।जहाॅ किसानों ने अपना अपना लगान रसीद कटाया।वही मौके पर कुछ किसानों ने जमीन जमाबंदी परिमार्जन एवं जमाबंदी  हेतु आवेदन दिये।इस मौके पर बहादुरगंज के सीओ अजय कुमार ने बताया कि दुर्गापुर बनगामा पंचायत भवन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था।जहाॅ किसानों के लगान रसीद कटाने के साथ जमाबंदी परिमार्जन सुधार व जमाबंदी के लिए आवेदन लिया गया।

अभियान के तहत करीब दो दर्जन से अधिक किसानों ने शिविर में आकर अपना अपना जमीन का लगान जमा किया। उन्होने यह भी बताया कि इस तरह के शिविर का आयोजन प्रत्येक पंचायत में आयोजित किया जायेगा।जहाॅ किसान आसानी से अपना लगान जमा करने के साथ जमाबंदी खुलवाने व जमाबंदी परिमार्जन सुधार या अन्य किसी भी समस्याओ के लिए आवेदन दे सकते हैं। इस मौके पर प्रखंड राजस्व पदाधिकारी नौशाद हैदर, राजस्व कर्मचारी अरूण सरकार,कम्यूटर ऑपरेटर कुंदन कुमार व मु अबुलाश सहित पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई