
किशनगंज /सागर चन्द्रा
डायल 112 कर्मियों ने सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा कर मानवता की मिशाल पेश कर दी। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने इलाज के बाद घायल को पुलिस वाहन से उसके घर तक पहुंचाने का काम भी किया। दरअसल शहर के डेमार्केट चौक के निकट तेजरफ्तार वाहन के चपेट में आ जाने से धोबीपट्टी निवासी संतोष कुमार रजक घायल हो गया था।
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन भीड़ चुपचाप मुकदर्शक बनी रही। किसी ने भी घायल संतोष को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराने की जहमत नहीं उठाई। घायल संतोष बीच सड़क पर तड़पता रहा और लोग घटना का वीडियो बनाते रहे। लेकिन ऐन वक्त पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 151





























