किशनगंज / देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज पुलिस के द्वारा लोहागारा हाट पर बिना नम्बर की दो मोटरसाइकिल से रॉयल चैलेंजर्स 375एमएल की 33बोतल ,हयवार्डस 5000 बियर 500एमएल की 24 बोतल एवम ऑफिसर चॉइस 180एमएल की 48पीस पाउच के साथ ही साथ खुरीबारी बंगाल निवासी अनवारुल हक पिता मो हामीरुद्दीन एवम सिमराहा निवासी मो मतुल पिता स्लावउद्दीन को गिरफ्तार कर बहादुरगंज थाना कांड संख्या 219/20धारा 30(a)बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

वही बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा मुरमाला गांव के समीप सड़क किनारे खड़े एक मारुति सुजुकी वेगनआर wb 02m 7953 से ऑफिसर चॉइस 180एमएल की 100पीस, हयवार्डस 5000 बियर 500एमएल की 100पीस,रॉयल स्टैग 750एमएल की 9बोतल को जब्त किया गया।
सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज राजेन्द्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि शराब से लदी कार को जब्त किया गया है परंतु मौके से तस्कर भागने में सफल हो गए हैं।वहीं उन्होंने यह भी कहा कि शराब से लदी जब्त कार के विरुद्ध बहादुरगंज थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है जल्द ही शराब तस्करी मे संलिप्त वाहन मालिक एवम अन्य तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा।