पटना/डेस्क
बिहार में कोरोना का महा विस्फोट हो चुका है मालूम हो कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए पहले आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1116 नए मामले आए हैं जिसके बाद बिहार में मरीजों की संख्या बढ़कर 17421 ।
राजधानी पटना में 228,गया 65 जबकि सीमावर्ती किशनगंज में 8 नए मरीज मिले है वहीं कटिहार 28 एवं अररिया में 1 नया मरीज मिला है ।मालूम हो कि अभी तक मिले मरीजों में यह संख्या सर्वाधिक है ।बीमारी से 11953 लोग ठीक हो चुके है जबकि 128 लोगो की मौत हो चुकी है ।

Post Views: 194