किशनगंज/संवादाता
शुक्रवार को किशनगंज जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले परिवार नियोजन पखवाड़े को सफल बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई साथ ही बैठक में सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देश दिया गया ।

समीक्षा बैठक में कोरोना के रोकथाम हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जे ई टीकाकरण अभियान की भी जानकारी ली और इसमें तेजी लाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया ।जिला पदाधिकारी डॉ प्रकाश ने बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए तैयारी पूर्ण करने का आदेश दिया है ।सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन के द्वारा उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी गई