कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने सरकारी योजनाओं की देखरेख, खुद की अनुपस्थिति में बैठकों में शामिल होने के लिए प्रतिनिधि के तौर पर चंद्रशेखर गिरी को मनोनित किया है ।जानकारी देते हुए मंत्री जमा खा ने बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन, उसकी देखरेख मेरी अनुपस्थिति में सरकारी बैठकों में शामिल होने के लिए चंद्रशेखर गिरी को प्रतिनिधि बनाया गया है।
ताकि जिले से बाहर रहने की स्थिति में किसी भी विकास योजना में कोई रुकावट ना हो ।साथ ही जिले में होने वाली बैठकों में भी मेरी अनुपस्थिति में वही मेरे प्रतिनिधित्व करेंगे ।आपको बता दें कि विधायक सांसद मंत्री अपना प्रतिनिधि बनाते हैं और उनकी गैर मौजूदगी में प्रतिनिधि उनके जगह उपस्थित होते हैं ।वह इसलिए कि किसी भी समस्या का समाधान जनप्रतिनिधि मंत्री सांसद विधायक के गैर मौजूदगी में बाधित ना हो चंद्रशेखर गिरी को कैबिनेट मंत्री जमा खान का प्रतिनिधि बनाए जाने पर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है।