किशनगंज /सागर चन्द्रा
एसपी इनामुल हक मैगनू के निर्देश पर छोटे मोटे घरेलू विवाद और हिंसा के निपटारे के लिए पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र में शनिवार को जिले के दूर दराज के इलाकों से फरियादी पहुंचे। केंद्र के सदस्यों ने बारी बारी से सभी फरियादियों की फरियाद सुनी और दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद बांड़ भरा कर सुलह कराने की चेष्टा भी की। केंद्र की सदस्या एस आई अनुष्का कुमारी ने बताया कि शनिवार को कुल 11 मामलों की सुनवाई की गई।
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पांच मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया और दोनों पक्षों से बांड भराकर उन्हें विदा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर मामले पति और पत्नी के बीच गलतफहमी के कारन उत्पन्न हो गए थे। जिसे केंद्र के सदस्यों के द्वारा काउंसलिंग कर दूर करने का प्रयास किया गया। जबकि शेष मामलों में एक ही पक्ष के उपस्थित होने के कारण उनकी सुनवाई नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि शेष सभी फरियादियों को पुख्ता सबूतों के साथ अगली तिथि में आने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर केंद्र की सदस्य फरजाना बेगम, अधिवक्ता पंकज कुमार झा मौजूद थे।
Post Views: 148