किशनगंज :भूमि विवाद के निपटारे के लिए टाउन थाना में जनता दरबार का आयोजन

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

छोटे मोटे भूमि विवाद के निपटारे के लिए डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी इनामुल हक मैगनू के निर्देश पर टाउन थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ समीर कुमार और पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में टाउन थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे।

अधिकारियों ने बारी बारी से लोगों की समस्याओं को सुना और दस्तावेजों की जांच की और कुल छह मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया। जबकि शेष मामले में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने और एक पक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें सुनवाई के लिए अगली तिथि मुकर्रर कर दी गई।














सबसे ज्यादा पड़ गई