किशनगंज /विजय कुमार साह
उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाला चरघरिया में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर हरिजन, अख्तर खान, बिनोद राम फोकल शिक्षक अमित कुमार साह आदि शिक्षकों द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को मस्तिष्क ज्वर एक गंभीर बिमारी है।यह अधिकतर एक से पन्द्रह वर्ष तक के के बच्चे इस बिमारी से ज्यादा प्रभावित होते हैं। जिसके बचाव को लेकर छात्रों को परीक्षा के बीच जानकारी दी गई।
इसके लक्षण चमकी के साथ तेज बुखार ,सर में दर्द, एवं अर्ध या पूर्ण बेहोशी हैं। इससे बचने के लिए बच्चों को तेज धूप में जाने से बचना चाहिए, दिन में दो बार नहाएं,रात में पुरा भोजन करके सोएं,लक्ष्ण दिखते हीं ओआरएस का घोल,या नमक चीनी का घोल बनाकर पीने से बिमारी से बचा जा सकता है। इस बिमारी से बचाव की जानकारी विस्तार पूर्वक फोकल शिक्षक की ओर से दी गई।
इस दौरान बच्चों ने फोकल शिक्षक की बातों को ध्यान पूर्वक सुना और और बचाव के तरीके को सिखने का प्रयास किया। वहीं छात्रों ने नारा लगाते हुए कहा कि चमकी को धमकी की शपथ पत्र लेकर भगाना है। खिलाओ,जगाओ, और अस्पताल ले जाओ बातों को अपनाना है। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।


























