किशनगंज : दिघलबैंक में हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने के लिए डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के दिघलबैंक प्रखंड में हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने के बिंदु पर गहन समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।गौरतलब है की बीते कई महीनो से दिघलबैंक के धनतोला व अन्य पंचायत के कई गांवों में नेपाल के जंगलों से आए हाथियों द्वारा ना सिर्फ फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता है बल्कि जान माल और घरों को भी नुकसान पहुंचाया जाता है।इससे बचाव हेतु सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष यंत्र एनिडार्स का आधिष्ठापन किया गया है।इस यंत्र से हांथियो के आगमन के साथ अलार्म बजने लगता है।ग्रामीण सतर्क हो जाते है और विभागीय अधिकारियों को ससमय हाथियों के आने पर सूचना मिल जाती है।







बैठक में स्थानीय पदाधिकारियों यथा बीडीओ, सीओ, एसएचओ को लगातार जागरूकता अभियान चलाने और हाथियों के आतंक पर निगरानी रखने हेतु कम्युनिकेशन तंत्र मजबूत रखने समेत एसएसबी के सहयोग से कार्य करने का निर्देश दिया गया। वनों के क्षेत्र पदाधिकारी और वन विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों को एनिडर्स यंत्र को और अधिक संख्या में लगाने का निर्देश दिया गया।साथ ही, ड्रोन से हाथियों के उत्पात पर निगरानी रख इनपर नियंत्रण के उपाय पर सुझाव प्राप्त हुआ।कार्रवाई पर सहमति हुई।


एसएसबी 12 बटालियन के समादेष्टा को ग्रामीणों में हाथियों के दहशत से निजात हेतु सक्रिय भूमिका हेतु निर्देश दिया गया।एसएसबी 12 और 19 के बीओपी हाथियों के आगमन पर ग्रामीणों को जानकारी दे ताकि तुरंत इनपर नियंत्रण किया जा सके या पकड़ने/भगाने की कार्रवाई वन विभाग करें।
उपस्थित राजस्व प्रभारी को निर्देश दिया गया कि स्थानीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर फसल क्षति,भय के माहौल को समाप्त करने तथा हाथियों पर निगरानी / पकड़ने की कार्रवाई का अनुश्रवण करते रहें। मुख्यत: हाथियों का झुंड नेपाल के सीमावर्ती जंगलों से आ रहे है,इसलिए उनके आने के सटीक समय पर सक्रिय होकर मक्का फसल को क्षति होने से बचाएं।


दिए गए निर्देश पर तुरंत अनुपालन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया तथा पुनः 1सप्ताह बाद समीक्षा की जानी है।इस बैठक में डीडीसी वनों के क्षेत्र पदाधिकारी,पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय),राजस्व प्रभारी पदाधिकारी, बीडीओ , सीओ, एसएचओ,दिघलबैंक,एसएसबी के उप समादेष्टा व अन्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।









सबसे ज्यादा पड़ गई