उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। वही उनके साथ केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण किया है । जबकि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई गई ।मंत्रिमंडल में दूसरे दलों से आए नेताओ को भी स्थान दिया गया है ।
साथ ही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण , सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह और बेबी रानी मौर्य को शपथ दिलवाई गई है ।वही अन्य नेताओ को भी शपथ दिलाई जा रही है।शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए हैं।
Post Views: 365