कटिहार: आसमानी बिजली गिरने से 3 की मौत 3 झुलसे ।ग्रामीणों में मची चीख पुकार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

बिहार के कटिहार में खेत मे धान की रोपनी कर रहे मज़दूर किसानों पर ।आसमान से आफत आ गिरी है । मालूम हो कि जिले में कोढ़ा प्रखंड के बिनोदपुर गांव में धान रोपनी कर रहे मज़दूर वज्रपात की चपेट में आ गए है ।

वज्रपात के बाद खेत से चीख चिल्लाहट पर जब लोग खेत की तरफ भागे तो महिला और पुरुषों को उठाकर ।गांव की तरफ मज़दूर किसान भागे चले आ रहे थे ।बताया जाता है किदो महिला और एक पुरुष की मौत मौके पर ही हो गयी ।जबकि दर्ज़नो लोग खेत मे धान की रोपायी का कार्य कर रहे थे जिसमे तीन अन्य की झुलसने की सूचना बतायी गयी है ।जिसे इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है ।

घटना स्थल की तस्वीर

मृतकों में रजिया-साजेनुर खातून के साथ मो मतीन का नाम बताया गया है । मौत के बाद गांव में चीख पुकार मच गया है ।मौके के लिए प्रशासन और मेडिकल टीम रवाना हो गयी है ।घटना की सूचना मिलने पर निखिल कुमार चौधरी पूर्व सांसद कटिहार ने दुख व्यक्त किया है और हर संभव मदद का भरोसा पीड़ित परिजनों को दिया है ।मालूम हो कि बिहार में देर शाम तक ठनका गिरने से राज्य के अलग अलग जिलों में 23 लोगो की मौत हो गई है एवं कई के घायल होने की सूचना है ।

कटिहार: आसमानी बिजली गिरने से 3 की मौत 3 झुलसे ।ग्रामीणों में मची चीख पुकार