डेस्क/न्यूज लेमनचूस
म्यांमार के कचिन प्रांत में भारी बारिश के कारण गुरुवार को जमीन धंस गई। इस हादस में 113 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य मलबे में दबे हुए हैं। म्यांमार फायर ब्रिगेड ने जानकारी दी है कि अभी 113 शवों को मलबे से निकाला गया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।घटना सुबह करीब 6.30 बजे घटी है ।राहत और बचाव का कार्य मौके पर चल रहा है ।अचानक भारी बारिश के बाद भू स्खलन हुआ ।अभी तक 50 शव निकाले गए है



























