किशनगंज /विजय कुमार साह
अररिया टू गलगलिया रेलवे लाइन को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भू अर्जन पदाधिकारी शिविर में पहुंचकर भूस्वामी की समस्या को सुना और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। ज्ञात हो कि अररिया टू गलगलिया रेलवे लाइन का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है।
जिसको लेकर कुछ भूस्वामी का एलपीसी अभी तक नहीं बन सका है वैसे कुछ अन्य समस्या को लेकर भू अर्जन पदाधिकारी ने टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित शिविर का आयोजन किया गया था। जहां आशा मौजा पिपरा मौजा के भूस्वामी सीमा कर अपनी समस्या को रखा, वहीं प्राधिकारी राशिद आलम ने भूधारियों की समस्या का समाधान करने की बात कही जिसमें अंचल अधिकारी अजय चौधरी, हल्का कर्मचारी, अमीन इत्यादि के साथ अंचल कर्मी शिविर में मौजूद थे ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 182