हरि नाम संकीर्तन के चौथे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह


टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीबीगंज पंचायत स्थित श्री श्री 108 हरि नाम संकीर्तन के चौथे दिन सैकड़ों की संख्या में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान से अपनी सुख-समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना भक्ति भाव के साथ किए। बताते चलें कि कीर्तन को लेकर भव्य आकर्षक पंडाल लगाए गए हैं। यज्ञ स्थल के चारों ओर स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है।






मुखिया प्रतिनिधि अमित दास ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल एवं भोजनालय का प्रबंध किया गया है। साथ हीं साथ हवन कुंड में भी आसन लगाकर बैठने की व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। वहीं अस्टजाम को लेकर रात दिन कार्यकर्ता सुरक्षा व्यवस्था में चौथे दिन भी लगे रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष पूर्व सरपंच सीताराम दास, मदन मोहन दास, सचिव मनोज सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद दास, मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास, अभय सिंह, पूर्व मुखिया सुभाष चंद्र पंडित, नारायण साह एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।











हरि नाम संकीर्तन के चौथे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़