पीड़ित लड़की का करवाया गया मेडिकल जांच
पुलिस ने 1 महिला सहित तीन युवकों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शराब तस्करी के साथ-साथ अपहरण एवं दुष्कर्म का मामला किया जा रहा है दर्ज
किशनगंज /डेस्क
बिहार में शराब तस्करों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि शराब की तस्करी में जुटे अपराधी अब लड़की का अपहरण करने से भी बाज नहीं आ रहे है ।दरअसल पूरा मामला सीमावर्ती किशनगंज जिले का है जहां शराब की तस्करी में जुटे अपराधियों ने अपनी गाड़ी में जबरन एक युवती को बिठा लिया और उसे खगड़िया ले जाने की कोशिश कर रहे थे ,ताकि उससे देह व्यापार करवाया जा सके। यही नहीं अपराधियों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है ।मालूम हो कि आज सुबह बहादुरगंज पुलिस ने शराब तस्करी की मिली गुप्त सूचना के आधार पर एलआरपी चौक पर वाहन जांच आरंभ किया जिसके बाद जब एक बोलेरो को रोका गया तो उसमे तीन पुरुष और दो महिलाएं मिली लेकिन एक युवती लगातार रो रही थी तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ ।
पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मैंगनु द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन सं0-बी0आर0 09 जी0 4651 में भी शराब लोड किया गया है। उक्त गाड़ी को रोककर जांच पड़ताल की जाने लगी तो इसमें सवार दो व्यक्ति चालक सहित पुलिस को देखते ही गाड़ी रोककर दोनों व्यक्ति फरार हो गये तथा उसमें सवार दो महिलाओं को पकड़ा गया, जिसमें एक महिला की जांच महिला पुलिसकर्मी से करायी गयी तो पाया गया महिला ने अपने अंदरूनी भागों में विदेशी शराब सेलो टेप से साटकर उपर से कपड़ा पहने हुई थी। जबकि दूसरी लड़की के पास से कुछ नहीं बरामद हुआ वो केवल रो रही थी।जिसके बाद पूछताछ के क्रम में इनलोगों ने बताया कि ये लोग होली के अवसर पर बंगाल के सुरजापूर से शराब की दुकान से खरीदकर खगड़िया एवं नवगछिया अधिक पैसा कमाने के लालच में ले जा रहे थे, इसी क्रम में पकड़े गये।
इनके साथ एक अन्य लड़की जोशना से जब पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि ये असम की रहने वाली है और इन्हें धोखे में रखकर दालकोला का एक व्यक्ति सूरजापुर में दारू की दुकान पर लाया और पकड़े गए तीनों लड़कों ने इनके साथ दुर्व्यवहार किया एवं अपने साथ अवैध धंधा कराने हेतु खगड़िया ले जा रहे थे, जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया।एसपी द्वारा बताया गया कि पीड़िता की बातों की पुष्टि पकड़ाये तीनों लड़कों एवं महिला के द्वारा भी की गयी। पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रही है एवं अलग से पीड़िता के बयान पर कांड दर्ज की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों में प्रशांत कुमार, पिता-ललन कुमार, सा0-गेड़ाबाड़ी फुलडोली, थाना-फलका, कटिहार 2. अंकित कुमार, पिता-अशोक भगत, सा0-बलदौड़ 3. राजेश कुमार, पिता-मोती रजक, सा0-हनुमान नगर दोनों थाना-बेलदौड़, जिला-खगड़िया एवं महिला रूकमनी देवी, पति-विनोद यादव, सा0-नवगछिया, जिला-भागलपुर शामिल है।
Post Views: 155