कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुब):
गोपालगंज में हो रहे राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में कैमूर के बालिकाओं की भी टीम हिस्सा लेगी। कैमूर की बालिकाओं की टीम रवाना हो चुकी है। गौरतलब हो कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वधान में राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो बालिका अंडर 14,17, का आयोजन 14 से 16 मार्च 2022 तक गोपालगंज आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कैमूर के टीम रवाना हो चुकी है।
टीम के साथ टीम प्रभारी अशोक कुमार, अजित कुमार, सत्यम पटेल, दीपक कुमार, विवेक, सरफराज अली गए हैं। इस मौके पर ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी,कबीर अली, महावीर कुमार सिंह, डा तुलसी प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार पटेल, रमेश निषाद अरविंद चौबे, रामप्रसाद सिंह,कृष्ण पटेल, रविंद्र पासवान, रिंकू अंसारी टीम रवाना करते हुए शुभकामनाएं दी।
Post Views: 114