किशनगंज :डीएम ने गलगालिया में निर्माणाधीन गलगलिया उत्पाद चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी किशनगंज ,डॉक्टर आदित्य प्रकाश के द्वारा ठाकुरगंज भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ठाकुरगंज के गलगालिया में निर्माणाधीन गलगलिया उत्पाद चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान डीएम ने कराए जा रहे कार्य का अवलोकन किया । कार्य मॉडल नक्शा ,गुणवत्ता अनुरूप और समय सीमा के अंतर्गत किए जाने के बिंदु पर सूक्ष्मता से निरीक्षण किया।

निरीक्षणोपरांत मौके पर मौजूद उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद एवं भवन निर्माण प्रमंडल के कनीय अभियंता तथा संवेदक को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण 30 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।











सबसे ज्यादा पड़ गई