देश /डेस्क
उत्तर प्रदेश के निरवर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । यह मुलाकात करीब 1 घंटे 40 मिनट तक चली । प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात में आगामी सरकार के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है । वही पीएम मोदी ने मुलाकात को लेकर ट्वीट कर कहा कि आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।पीएम मोदी ने कहा बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है।
उन्होने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। गौरतलब हो किस से पूर्व श्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति एवं वेंकैया नायडू, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल से मुलाकात की थी । वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हैं ।
Post Views: 146