किशनगंज : ठाकुरगंज में एसएसबी द्वारा सामाजिक चेतना अभियान के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ विधिवत उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/शबनम खान

जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में स्थित एसएसबी 19वीं बटालियन में “कृषि उद्यमिता विकास के लिए नवीन कृषि तकनीक से जीविकोपार्जन” तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का ठाकुरगंज के कमांडेंट के द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया

मालूम हो कि सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज, 19 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री जय प्रकाश के द्वारा “सामाजिक चेतना अभियान” नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, जैवक खेती प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ “डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय” के प्राचार्य डॉ. विद्या भूषण झा, सभी प्राध्यापक, अधिकारी एवं सीमा क्षेत्रों से आये 25 किसानों के उपस्थिति में किया गया।







इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को खेती के अत्याधुनिक तरीको से अवगत कराना है ताकि वो नवीन कृषि तकनीक से जीविकोपार्जन के साथ साथ अपने आय में वृद्धि भी कर सकें । इस प्रशिक्षण में मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, विभिन्न फसलों की जैवक तरीके से खेती के बारे में बताया जाएगा। यह कार्यक्रम से किशनगंज जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के 25 किसान लाभान्वित होंगे। इसमें प्रशिक्षण के दौरान सभी 25 किसान को मुफ्त खान पीना और रहने का व्यवस्था भी वाहिनी के द्वारा मुफ्त में की गई है । वाहिनी के द्वारा यह सामाजिक उत्थान की दिशा में उठाया जाने वाला कदम काफी सराहनीय माना जा रहा है।

इससे यहां के जनता मैं सशस्त्र सीमा बल के प्रति एक अच्छा संदेश भी जाएगा और सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहे लोगों का झुकाव और भी बढ़ेगा।
वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के ध्येय वाक्य “सेवा सुरक्षा और बंधुत्व” को सर्वोपरी रखते हुये जन द्वारा जागरूकता और विकास कार्यों के सीमावर्ती लोगों के मन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न की है। इसके अलावा वाहिनी के बलकर्मी अपने दायित्वों का दक्षतापूर्वक निर्वहन करते हुये, न केवल नेपाल एवं भूटान के साथ लगी सीमाओं पर राष्ट्र की सुरक्षा कर रहे है, बल्कि आतंरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं।

वाहिनी के द्वारा विशेष रूप से केंद्र सरकार के फ्लैगशिप कार्यकर्मों जैसे स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया प्रोग्राम, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री जन धन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , प्रधानमंत्री कौशल विकास, मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, शैक्षणिक भ्रमण एवं सामाजिक चेतना अभियान इत्यादि जैसे कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसके तहत विगत दिनों सीमावर्ती जरूरतमन्द 40 किसानों को कृषि उपकरणों का वितरण भी किया गया था। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट श्री जय प्रकाश कुमार, डॉक्टर सुमित कुमार चौरसिया (चिकित्सक), सब इंस्पेक्टर दिनकर कुमार मिश्रा, शशांक कुमार, मुख्य आरक्षी आलोक कुमार, कृष्ण कुमार सहित बल के कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।











किशनगंज : ठाकुरगंज में एसएसबी द्वारा सामाजिक चेतना अभियान के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ विधिवत उद्घाटन