किशनगंज /विजय कुमार साह
यूक्रेन पर रूस का आज तीसरे दिन भी हमला जारी रहने को लेकर यूक्रेन में फंसे टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित डाकपोखर पंचायत के छात्र राहुल कुमार सिंह के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्र के पिता ने बताया कि जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर बेटे की वतन वापसी की गुहार लगाई है।वहीं झुनकी मुसहरा गॉव निवासी अरशदुल हुदा अपने मित्रों के साथ यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
जिला पदाधिकारी के तरफ से घर वापसी का भरोसा दिया गया है।पर बेटे की सुरक्षा की चिंता सता रही है। बताते चलें कि राहुल कुमार सिंह, पिता सुबोध कुमार सिंह, माता अनिमा सिंह, गांव हरहरिया पोस्ट मटियारी के स्थाई निवासी हैं। वहीं राहुल की माता का कहना है कि मेरा बेटा मेडिकल की तैयारी के लिए यूक्रेन गया था।जो यूक्रेन और रुस के बीच हो रहे भीषण युद्ध के चलते वहां फंस गया है । जिसकी सुरक्षा और घर वापसी के लिए भारत सरकार की मदद का इंतजार हम सभी स्वजन कर रहे हैं।
हालांकि अभिभावक फोन पर बात कर अपने बच्चों को वतन वापसी का दिलासा दे रहे हैं। पर बच्चे युद्ध के माहौल में डरे सहमे हुए हैं। वहां खाने-पीने का संकट सता रहा है। यही कारण है कि अभिभावक स्थानीय प्रशासन व सरकार से वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं।