Search
Close this search box.

किशनगंज :जिले में जोर शोर से चल रही है सरस्वती पूजा की तैयारी,प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सरस्वती पूजा की तैयारियां जिले में जोर-शोर से चल रही हैं मालूम हो की पांच फरवरी को वसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा का त्यौहार मनाया जाएगा ।उससे पूर्व मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। मूर्ति कारों के द्वारा प्रतिमा के साज सज्जा का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण सभी त्यौहार प्रभावित हुए हैं इस वजह से मूर्ति कारों का व्यवसाय भी बहुत अधिक प्रभावित हुआ है।

महामारी की वजह से मूर्तिकार परेशान है । प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार का कहना है कि महामारी के कारण सार्वजनिक रूप से पूजा पर रोक लगाई गई है इसलिए पूर्व की तरह प्रतिमा का आर्डर नहीं मिल रहा है । मूर्तियों की मांग कम रहने की वजह से मूर्तियों का निर्माण भी औसतन कम हुआ है एवं बड़ी मूर्ति क्योंकि जगह छोटी-छोटी मूर्तियां हैं अधिक बनाई गई है । हालाकी सरस्वती पूजा को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ चुकी है और खरीदार भी अपने अपने घरों में पूजा करने के लिए मूर्ति कारों के पास पहुंच रहे हैं ।प्रतिमा निर्माता का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो शायद आगे यह काम छोड़ कर दूसरा काम ढूंढ़ना पड़े ।वहीं प्रतिमा खरीदने पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा महामारी को देखते हुए घर में पूजा किया जा रहा है ताकि बच्चे खुश रहे ।
















किशनगंज :जिले में जोर शोर से चल रही है सरस्वती पूजा की तैयारी,प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार

× How can I help you?