किशनगंज : पोठिया प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक ,दिए जरूरी निर्देशके

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

पोठिया प्रखंड में आगामी 29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी अब जोर पकड़ने लगी है।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ निश्चल प्रेम जहां चुनावी व्यवस्था को सफल रूप देने के लिए लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।वहीं उम्मीदवारों के लिए वाहन सहित अभिकर्ता प्रमाण पत्र बनने को लेकर आवेदन के लिए अलग से पदाधिकारी प्रतिनियुक्त कर काउंटर की व्यवस्था प्रखंड कार्यालय प्रांगण में की गई है।पोठिया प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ निष्चल प्रेम ने सभी एआरओ तथा सेक्टर पदाधिकारियों के साथ आगामी 29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर एक अहम बैठक की।




बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों ने बूथों कि जमीनी स्थिति से एआरओ को अवगत कराया गया।मतदान केंद्रों पर चुनाव के लिए अनिवार्य व्यवस्था की पूर्ति के करनी को लेकर निर्वाची पदाधिकारी निश्चल प्रेम ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।बताते चलें कि पोठिया प्रखंड में कुल 22 पंचायते हैं,हर पंचायत में 2 सेक्टर पदाधिकारी बनाए गए हैं,यानी कि कुल 22 पंचायतों में 44 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।




वहीं दूसरी ओर पोठिया प्रखंड मुख्यालय में उम्मीदवारों के सुविधा के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है।इस काउंटर पर दो पहिया वाहन अथवा चार पहिया वाहन के परमिशन सहित उम्मीदवारों हेतु अभिकर्ता प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन लिया जा रहा है।जिस कारण प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को उम्मीदवारों की भीड़ देखी गई। वाहन सहित उम्मीदवार से जुड़े तमाम कार्यों का निष्पादन प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमंत कुमार एवं कृषि कोऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार द्वारा किया जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











किशनगंज : पोठिया प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक ,दिए जरूरी निर्देशके