किशनगंज :बहादुरगंज में मतदान कर्मियो के लिए बनाए गए भोजनालय का बीडीओ ने लिया जायजा

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

सातवें चरण के पंचायत चुनाव हेतु चल रहे ई वी एम सिलिंग कार्य से जुड़े मतदानकर्मियों को गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक भोजन परोसने के लिए बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने भोजन सामग्री भंडार सहित भोजनालय का स्वयं घूम घूमकर जायजा लिया।

जैसा कि बीते दिन अकुशल रसोईयों के द्वारा बनाये गये भोजन की शिकायत मिलने पर बीडीओ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी रसोईयों को बदल दिया ।एवं भोजन हेतु कुशल कारीगरों के दल को भोजन बनाने का जिम्मा दिया है ।साथ हीं भोजन में कोई शिकायत ना हो ,इसके लिए ये स्वयं से निगरानी में लगे हैं ।आने बाले 15 नबम्वर को बहादुरगंज में त्रिस्तरीय पंचायत के सातवें चरण का मतदान कराया जाना है ।जिसे लेकर बाजार समिति में ईवीएम सिलिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रुप देते आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई