किशनगंज :चौकीदार परेड को एसपी कुमार आशीष ने किया संबोधित,चौकीदारों को छः महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से करवाया अवगत

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

शराब बंदी कानून लागू करने के बाद से ही सरकार ने आपलोगों के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है ।जिससे अवैध शराब के निर्माण को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जा सके ।उक्त बातें किशनगंज एस पी कुमार आशिष ने बहादुरगंज थाना में आयोजित चौकीदारी परेड को संबोधित करते कहा है ।

बहादुरगंज थाना में आयोजित चौकीदारी परेड के माध्यम से एसपी कुमार आशीष ने चौकीदारों को छः महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से अवगत करवाया ।जिसमें शराब पर पूर्ण प्रतिवंध के लिए सूचनाओं का आदान प्रदान ,अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखना ,बालू के अवैध खनन एवं इसकी रोकथाम के लिए थाना को सूचनाएं उपलब्ध कराना ,जमीनी विवाद पर सावधान रहना और इसकी सूचना थाना को देना ,सामप्रदायिक ताकतों पर पैनी नजर रखते हुए इसकी सूचना थाना एवं पुलिस पदाधिकारियों को देना एवं जातिगत हिंसा की संभावनाओं पर बिल्कुल होशियार एवं खबरदार रहना ।

एसपी कुमार आशीष द्वारा सुझाये गये निर्देशों से थाना के सभी दफादार एवं चौकीदारों ने सहर्ष अपनी भागीदारी का आश्वासन उन्हें दिया ।वहीं बहादुरगंज थाना में कार्यरत चौकीदार कमल प्रसाद के हृदयघात से हुई अचानक मौत पर यहाँ सबों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति हेतु इश्वर से प्रार्थना की ।इस अवसर पर एसडीपीओ किशनगंज अनवर जावेद अंसारी ,पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज अमर प्रसाद सिंह ,थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई