किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने हत्या एवं बलात्कार के फरार आरोपियों के घरों पर की कुर्की जप्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मशान गांव में दो अलग अलग कांडों के फरार अभियुक्तों के घरों पर न्यायालय के निर्देश पर कुर्की जप्ती की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2019 में मशानगांव गांव की एक महिला ने बलात्कार का मामला बहादुरगंज थाने में दर्ज कराया था।जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 153/19 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले के नामजद अभियुक्त सूरज लाल सिंह के तलाश में जुट गई थी।

वहीं न्यायालय के निर्देश पर बहादुरगंज थाने की पुलिस ने अभियुक्त सूरज लाल सिंह के घर पर कुर्की जब्ती करने का कार्य किया है।साथ ही साथ अभियुक्त के परिजनों को अभियुक्त को न्यायालय में हाजिर करवाने का भी सख्त चेतावनी पुलिस के द्वारा दी गई है।वहीं वर्ष 2020 में मशानगांव गांव में हुए हत्याकांड मामले के नामजद फरार आरोपी रूप लाल हरिजन के घर पर भी न्यायालय के निर्देश पर पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती करते हुए रूप लाल हरिजन के परिजनों को भी अभियुक्त को हाजिर करवाने का निर्देश दिया है।पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल देखा जा रहा है ।
















किशनगंज :बहादुरगंज पुलिस ने हत्या एवं बलात्कार के फरार आरोपियों के घरों पर की कुर्की जप्ती