किशनगंज : उदगरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी द्वारा नामांकन पर्चा में गलत जानकारी दिए जाने की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की गई ..पढ़िए क्या है मामला 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

निर्वाची पदाधिकारी निश्चल प्रेम ने जांच के बाद कारवाई की कहीं बात 


 पहाड़कट्टा (किशनगंज) /इरफान 

पोठिया प्रखंड में 29 अक्टूबर को पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हो गयी।परन्तु मुखिया के नामांकन में एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र में गलत जानकारी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।मामला पोठिया प्रखंड के उदगरा पंचायत का हैं,जहां इस बार मुखिया पद हेतु दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

जिसके बाद मुखिया उम्मीदवार अफसाना बेगम पति मो0 जमशेद आलम साकिन उदगरा पंचायत ने राज्य निर्वाचन आयोग को आवेदन लिखते हुए प्रतिद्वंदी तय्यबा अंसारी पति मो0 राजा बाबू पर नामांकन में ग़लत जानकारी एवं जालसाजी कर उम्र अंकित करने का आरोप लगाया है।

News Lemonchoose वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर अपने दुकान ,प्रतिष्ठान,संस्थान या अन्य व्यवसायिक कार्यों का विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 






अफसाना बेगम ने निर्वाचन आयोग पटना को लिखे आवेदन के साथ साक्ष्य के रूप में बिहार स्टेट मदरसा एडुकेशन बोर्ड ,पटना की अंक पत्र की छाया प्रति सलंग्न किया है।अफसाना बेगम ने कहा कि बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र के मुताबिक तय्यबा अंसारी पति मो0 राजा बाबू की आयु 17 वर्ष 1 महीना 6 दिन हैं लेकिन उनके द्वारा गलत जानकारी दी गई है।वहीं मो बाबुल आलम ने कहा कि चुनाव लडने के लिए 21 साल का उम्र आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है जबकि तैयबा अंसारी की उम्र सिर्फ 17 साल है तो वो कैसे चुनाव लड़ सकती है उन पर कारवाई किया जाना चाहिए ।

वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोठिया सीओ सह प्रभारी निर्वाची पदाधिकारी निश्चल प्रेम ने कहा कि आपत्ति कर्ता द्वारा आयु कम होने की शिकायत की गई है,जिसे लेकर तय्यबा अंसारी पति मो0 राजा बाबू को नोटिस कर ऑरिजल जो भी साक्ष्य है उसे निर्वाचन कार्यालय में जमा करने को कहा गया है,साथ ही आयु कम होने को लेकर आपत्ति कर्ता द्वारा जो साक्ष्य जमा की गई है,उसकी सत्यता जांच हेतु सम्बंधित बोर्ड को पत्र लिखा गया है ।उन्होने कहा कि जवाब प्राप्त होने पर  नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।






नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज : उदगरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी द्वारा नामांकन पर्चा में गलत जानकारी दिए जाने की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की गई ..पढ़िए क्या है मामला