नवादा :रेलवे विभाग की लापरवाही को उजागर करते सोशल मीडिया पर हो रहा है एक वीडियो वायरल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

मध्य पूर्व रेलवे के राजगीर तिलैया रेलखंड पर रेलवे विभाग द्वारा लापरवाही को दिखा रहे हैं एक वीडियो वायरल हुआ है ।इसमें ओरो ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद मिश्रा ओरो स्टेशन के प्लेटफार्म पर बिजली का एक जीवित तार प्लेटफार्म के बगल से सट कर पोल से खुलकर काफी दूरी तक जमीन पर अर्से से घिरा हुआ है ।वायरल वीडियो जारी करने वाले व्यक्ति का कहना है कि इसपर पर ना तो बिजली विभाग और ना तो रेलवे उस पर ध्यान दे रहा है कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है ।

वायरल वीडियो

स्टेशन के पास ही रेलवे अंडर पास पर पानी भरा हुआ है और कीचड़ जमा है ।इसके कारण जगदीशपुर साथ कईगांव के लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।अरविंद मिश्रा ने प्रधानमंत्री ,रेलवे मंत्री, नवादा सांसद रेलवे के उच्च अधिकारी और नवादा जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है और अनुरोध किया है कि अंडर पास के गड्ढे को भरकर हर मौसम में उपयोग के लायक रास्ता बनाया जाय ताकि लोगों को किसी प्रकार का आने जाने में कष्ट नहीं हो ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :रेलवे विभाग की लापरवाही को उजागर करते सोशल मीडिया पर हो रहा है एक वीडियो वायरल