बंगाल:खोरीबाड़ी पुलिस ने चोरी के 5 बाइक को किया जब्त, तीन गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

दार्जिलिंग जिले के खारीबाड़ी पुलिस को सफलता मिली है। खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने चोरी की 5 बाइकों के साथ तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में तुआदेश शेख ,नूरज आलम और तुलशी राजवंशी शामिल है। इस संबंध में खोरीबाड़ी थानाध्यक्ष सुमन कल्याण ने बताया कि चोरी की एक बाइक के साथ तुआदेश शेख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस रिमांड के दौरान तुआदेश ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि इस मामले में दो और व्यक्ति शामिल है। इसके बाद खोरीबाड़ी पुलिस ने नुरज आलम व तुलशी राजवंशी को अपने हिरासत में ले लिया। इनके पास से भी चोरी के 4 बाइकों , एक मास्टर चाबी और नेपाल नंबर की प्लेट भी बरामद किया गया। उन्होंने कहा चोरी के बाइकों को पानीटंकी इलाके से बरामद किया गया है और मामला को थाना में दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बंगाल:खोरीबाड़ी पुलिस ने चोरी के 5 बाइक को किया जब्त, तीन गिरफ्तार