किशनगंज :मवेशी चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले,पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के दिन बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनी निवासी मो नजाम के गाय को साबुन फेक्ट्री के समीप से एक मवेशी चोर लेकर भाग रहा था।तभी मवेशी मालिक मो नजाम के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से मवेशी चोर को मवेशी के साथ बसाक बस्ती के समीप सिकन्दर चौक में पकड़ा गया।जहां से चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने बहादुरगंज पुलिस के हवाले करने का कार्य किया है।







थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए चोर की पहचान मुजाहिद आलम पिता मो सरफुद्दीन,कालपिर पथरघट्टी निवासी थाना कोड़ोबारी के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी इससे पूर्व में भी कई छोटी मोटी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।वहीं आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 237/21 के तहत मामला दर्ज कर सुसंगत धाराओं के तहत आरोपी को जेल भेजने का कार्य पुलिस के द्वारा किया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई