किशनगंज :एक चोर को पकड़ कर स्थानीय लोगो ने किया पुलिस के हवाले

SHARE:

किशनगंज / अनिर्बान दास

शहर के हलीम चौक में रविवार की रात एक घर मे चोरी करते युवक को घर के लोगों ने पकड़ लिया। युवक को पकड़ कर सदर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया।पकड़ा गया युवक जुबेर आलम खगड़ा का रहने वाला बताया जाता है।रात्रि में हलीम चौक में शाहआलम के घर मे लोग खाना खा कर सो गए। तभी रात्रि में घर वालो को कुछ आवाज सुनायी परी। इतने में घर वाले जाग गए और देखा की एक युवक घर का पानी का मोटर चुरा कर फरार हो रहा है। तभी लोगों ने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए।इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गई।






आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित शाहआलम ने बताया की युवक ने पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी।वही हलीम चौक में ही पास के एक और घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।इसके साथ और भी युवक थे जो मौके से फरार हो गए।ये घरों में इस प्रकार की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैम इधर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है। युवक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई