दिल्ली :पेगासस मामले को लेकर आज भी संसद में विपक्ष ने किया हंगामा,राहुल गांधी ने कहा हमारी आवाज़ को संसद में दबाया जा रहा है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

‘पेगासस प्रोजेक्ट’ रिपोर्ट पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है । मालूम हो की लोकसभा और राज्यसभा में आज भी जमकर हंगामा विपक्षी सांसदों द्वारा किया गया साथ ही टीएमसी एवं कांग्रेस सांसद ने आज पुनः सदन के स्पीकर के ऊपर कागज फेका है ।जिसके बाद कारवाई को स्थगित करनी पड़ी ।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा हमारी आवाज़ को संसद में दबाया जा रहा है। 






हमारा एक सवाल है कि क्या केंद्र सरकार ने पेगासस को खरीदा था कि नहीं? क्या केंद्र सरकार ने उसका इस्तेमाल अपने देश के लोगों के ख़िलाफ़ किया था कि नहीं? हम यह जानना चाहते हैं ।राहुल गांधी ने कहा की इस हथियार को आतंकवादियों के खिलाफ, देशद्रोहियों के खिलाफ प्रयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा हम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहते हैं कि इस हथियार का इस्तेमाल लोकतंत्र के खिलाफ क्यों किया गया?साथ ही कहा  पेगासस पर चर्चा होने से पहले हम कहीं नहीं जाएंगे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






दिल्ली :पेगासस मामले को लेकर आज भी संसद में विपक्ष ने किया हंगामा,राहुल गांधी ने कहा हमारी आवाज़ को संसद में दबाया जा रहा है