दिल्ली : संसद में कांग्रेस व टीएमसी सांसदों ने कागज फाड़कर स्पीकर के ऊपर फेंका, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, विपक्ष के काम से लोकतंत्र हो रहा है शर्मसार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

संसद में कॉन्ग्रेस और टीएमसी सांसदों द्वारा स्पीकर के ऊपर कागज फेंके जाने के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीएमसी एवं कांग्रेस के ऊपर तीखी टिप्पणी की है ।उन्होंने कहा की संसद में आज पार्टियों ने अपने पश्नों को रखा लेकिन कांग्रेस और TMC सांसदों ने सदन के स्पीकर पर कागज़ फेंके।साथ ही बताया की संसद में मौजूदा अधिकारियों के ऊपर भी वे चढ़े। यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मसार करने की घटना है । गौरतलब हो कि 3 दिन पूर्व टीएमसी सांसद शांतनु सेन के द्वारा सदन की गरिमा को धूमिल करते हुए कागज को फाड़ कर हवा में उछाल आ गया था। जिसके बाद श्री वेंकैया नायडू ने उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया था वही अब दोबारा आज सदन में कागज फाड़ कर स्पीकर के ऊपर फेंका गया है।






केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा संसद में सरकार विपक्ष के सवालों के उत्तर देने के लिए तैयार है तो कांग्रेस, TMC और अन्य दल संसद में प्रश्न पूछने से क्यों भाग रहे हैं?उन्होंने कहा इनका काम संसद की कार्यवाही में रुकावट पैदा करना है। विपक्ष के काम से लोकतंत्र शर्मसार हो रहा है साथ ही उन्होने कहा की देश की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है ।




आज की अन्य खबरें पढ़े :






दिल्ली : संसद में कांग्रेस व टीएमसी सांसदों ने कागज फाड़कर स्पीकर के ऊपर फेंका, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, विपक्ष के काम से लोकतंत्र हो रहा है शर्मसार