पटना :दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी की तबियत बिगड़ी ,नेता प्रतिपक्ष ने अस्पताल पहुंच कर जाना हाल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


पटना /संवादाता 

राजद के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना सहाब की तबियत ख़राब होने की सूचना मिलते मिलने के बाद  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर रात पटना के पारस अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है ।वहीं उनके साथ आरजेडी के कई नेता भी मौजूद थे ।तेजस्वी यादव ने  डॉक्टर से उनके सेहत की जानकारी ली एवं जल्द स्वस्थ होने की कामना की है साथ ही शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से भी इस दौरान बातचीत की एवं हर संभव सहायता का भरोसा दिया है ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब को डिहाइड्रेशन और डिप्रेशन की शिकायत थी. उनकी तबियत खराब होने के बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान से पटना लेकर आया गया. इस दौरान उनके बेटे ओसामा शहाब भी साथ रहे. सूचना के मुताबिक हीना शहाब को सोडियम और पोटैशियम की भी कमी बताई जा रही है. वहीं डॉक्टरों को कहना है कि मरीज के सेहत में सुधार हो रहा है और वो जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगी।वहीं इस दौरान तेजस्वी के साथ तेज प्रताप भी मौजूद थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




पटना :दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी की तबियत बिगड़ी ,नेता प्रतिपक्ष ने अस्पताल पहुंच कर जाना हाल