किशनगंज :बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आवास पर्यवेक्षक को बीडीओ सहित सभी आवास सहायकों ने दी भावभीनी विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आवास पर्यवेक्षक को प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी आवास सहायकों ने दी भावभीनी विदाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आवास पर्यवेक्षक के पद पर विगत तीन वर्ष पूर्व विजय कुमार ने अपना योगदान दिया।योगदान के पश्चात विजय कुमार आवास पर्यवेक्षक के द्वारा तीन वर्षों की कार्यावधि में पूरे प्रखंड क्षेत्र में 1413 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीणों को दिलाते हुए 1396 योजनाओं को पूर्ण रूप से सफल करवाते हुए मकान निर्माण कार्य को करवाया।






साथ ही साथ इंद्रा आवास योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में 95प्रतिशत योजना को पूर्ण करवाया गया।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि विजय कुमार के माध्यम से प्रखंड के सभी पंचायतों में नए आवास हेतु 7166 लाभर्थियों का भी सूची चयन कर तैयार किया गया है।ताकि उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त हो सके।वहीं उन्होंने बताया कि बतौर आवास पर्यवेक्षक के रूप में विजय कुमार के द्वारा अपने कार्यकाल में काफी सूझबूझ एवम नियमानुसार तरीके से आमजनो के प्रति कर्तव्य का निर्वहन किया गया है।वहीं विजय कुमार का तबादला टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय में जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर किया गया है।विदाई समारोह के दौरान मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता,कार्यपालक सहायक सद्दाम हुसैन, ग्रामीण आवास सहायक रमेश कुमार, विवेकानंद भारती,सागिल अब्दाशी,अनिल कुमार सहित अन्य आवास सहायक मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े






किशनगंज :बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत आवास पर्यवेक्षक को बीडीओ सहित सभी आवास सहायकों ने दी भावभीनी विदाई