किशनगंज : डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षक नियोजन हेतु आयोजित काउंसलिंग कार्य का किया गया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा प्रारंभिक ,माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन हेतु बालिका उच्च विद्यालय,किशनगंज में चल रहे काउंसलिंग का जायजा लिया गया तथा कुछ अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स का जांच भी किया गया।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि विभागीय निदेशानुसार नगर निकाय क्षेत्रांतर्गत शिक्षक नियोजन हेतु उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध प्राप्त आवेदन के आलोक में अभ्यर्थियों का काउंसलिंग जिला स्तर पर निर्धारित काउंसलिंग स्थल बालिका उच्च विद्यालय में किया जा रहा है।






निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी, डॉ प्रकाश के द्वारा काउंसलिंग स्थल पर विभागीय निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था, सुरक्षा हेतु पुलिस बल आदि की तैनाती सुनिश्चित करने के साथ काउंसलिंग प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता,स्वच्छता और सुरक्षा के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सफलतापूर्वक आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।साथ ही,निर्देश दिया कि काउंसलिंग स्थल पर अभ्यर्थियों के लिए पेयजल, शौचालय, बिजली एवं पंखे सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं अवश्य होनी चाहिए।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






किशनगंज : डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षक नियोजन हेतु आयोजित काउंसलिंग कार्य का किया गया निरीक्षण