Bihar Flood :सीतामढ़ी के कई गांव में घुसा पानी ,जीना हुआ मुहाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सीतामढ़ी /धनंजय सिंह

जिले में आयी बाढ़ से स्थिति बिगड़ती जा रही है। लगातार मूसलाधार बारिश से छोटी-बड़ी नदियों उफान पर हैं। सोनबरसा में झीम व पुपरी में अधवारा नदी को छोड़कर सभी नदियां लाल निशान के उपर बह रही हैं। बता दे की परिहार प्रखंड के भीसवा पथ में चांद टोला स्थित डायर्वसन पानी के तेज बहाव में टूट गया। जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। वहीं बथनाहा-सुरसंड पथ के सुदंरपुर में डायवर्सन पर चार फुट पानी का बहाव हो रहा है। जिससे आवागमन बाधित है। लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर जान जोखिम में डाल आवागमन में कर रहे है।






 लखनदेई अधवारा समूह की नदियों तबाही मचाना शुरू कर दी है। लखनेदई नदी का जलस्तर बढ़ने से शहर के निचले नये इलाके में पानी प्रवेश कर रहा हैं। नदी से सटे भवदेपुर, कुष्ट कॉलोनी आदि निचला मुहल्लों जलमग्न हो गया है। लोग ऊंचे स्थल पर शरण लिए हैं। वहीं लखनदेई नदी के तेज बहाव के कारण नदी किनारे बने पक्के के मकान पर खतरा मंडराने लगा हैं। पिछले साल नदी की तेज बहाव के कारण एक तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया था। कुष्ट कॉलोनी के दिनेश राम, फेकन राम, आशा देवी आदि ने बताया घर में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से जीना मुहाल हो गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






Bihar Flood :सीतामढ़ी के कई गांव में घुसा पानी ,जीना हुआ मुहाल