Search
Close this search box.

नक्सलबाड़ी :मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का किया गया समापन, प्रमाणपत्र किया गया वितरित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी कृषि विभाग अंतर्गत फार्म स्कूल की ओर से एटीएमए योजना के तहत आयोजित लोअर बागडोगरा बातलाबाड़ी में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षु के बीच एडीए तमाली सरकार, अमित चक्रवर्ती,शेकत साहा, मानू मंडल आदि ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस संबंध में नक्सलबाड़ी एडीए तमाली सरकार ने बताया महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मशरूम के उत्पादन से लेकर उसकी खरीद – बिक्री सहित तमाम पूरी जानकारी दी गई है।







उन्होने बताया मशरूम की उत्पादन से लेकर खरीद बिक्री समेत तमाम जानकारियों से संबंधित एटीएमए की सौजन्य से प्रकाशित की गई पुस्तक भी प्रशिक्षुओं को प्रदान की गई। आगे एडीए तमाली सरकार ने कहा कि दार्जिलिंग जिले में मशरूम की अच्छी मांग है। ऐसे में मशरूम की खेती का अधिक फायदा उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसकी मांग के साथ-साथ बेहतर बाजार भी उपलब्ध है आप सभी प्रशिक्षु महिलाएं इस प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए इसका उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि महिलाएं घर जाकर मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में काम कर इसका लाभ उठाएं। मशरूम की खेती में दो से तीन गुना लाभ है। मशरूम के उत्पादन के लिए आपको ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपको बेहतर बीज के साथ साथ बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता है । इसलिए सभी को मशरूम की खेती करनी चाहिए।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






नक्सलबाड़ी :मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का किया गया समापन, प्रमाणपत्र किया गया वितरित

× How can I help you?