धर्मांतरित सिख युवती का सिख युवक से विवाह और मीडिया का विधवा विलाप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

जम्मू कश्मीर की धर्मांतरित सिख युवती का विवाह सिख युवक से करवा दिया गया है ।जिसके बाद वामपंथी मीडिया और लिबरल गैंग की बौखलाहट खुल कर सामने आ गई है ।मीडिया के एक बड़े वर्ग ने विधवा विलाप शुरू कर दिया है। मालूम हो कि मनमीत कौर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद करवाने के बाद मंगलवार को रैना बाड़ी गुरुद्वारा साहिब में उसका विवाह संपन्न करवाया गया ।लेकिन देश की वामपंथी मीडिया को यह रास नहीं आया। मीडिया के एक गैंग ने युवती के विवाह को लेकर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है ।






विवाह को गैर कानूनी बता कर जबरन धर्मांतरण का खेल खेलने वालो को बचाने की कोशिश शुरू हो चुकी है ।मीडिया के इस गैंग को आज तक देश में जारी लव जेहाद की घटनाएं नजर नहीं आई ,जबकि पूरे देश में बड़े पैमाने पर लव जेहाद की घटनाएं हो रही है । कश्मीर से लेकर गुवाहाटी तक आए दिन झूठ बोल कर मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू -सिख युवतियों को पहले प्रेम जाल में फंसाया जाता है और बाद में उन्हें धर्मांतरित कर दिया जाता है ।उत्तर प्रदेश,बिहार सहित कई राज्यो में यह खेल वर्षों से चल रहा है ।उत्तर प्रदेश ,मध्यप्रदेश में लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाया जा चुका है, जबकि अन्य राज्यो में भी जल्द ही कानून बनाए जा सकते हैं । वामपंथी मीडिया हमेशा इस समस्या पर कुंभकर्णी निंद्रा में सोई रही ।लेकिन जैसे ही एक युवती को धर्मांतरित होने से बचाया गया, वैसे ही इनके द्वारा कानून की दुहाई दी जाने लगी ।






एबीपी न्यूज जैसे चैनल शादी की हेराफेरी का” सत्यनमा ” प्रसारित करने लगे ।यही नहीं दूसरे धर्म में शादी को लेकर यह चैनल सर्वे करवा रहा है ।गौरतलब हो कि मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया था कि हाल में कश्मीर में चार सिख महिलाओं का जबरन विवाह कराया गया और उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया.उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से कारवाई की मांग की थी ।जिसके बाद 18 वर्षीय युवती की सकुशल घर वापसी हुई ।लेकिन अभी भी अन्य लड़कियां मुस्लिम युवकों के पास ही है ,जिनमें से एक युवती का सोशल मीडिया पर बयान आया है कि उसने अपनी मर्जी से विवाह किया है ।लेकिन यहां वामपंथी मीडिया की दोहरी नीति देखिए एक तरफ उस धर्मांतरित युवती जिसने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है ,उसके बयान को तो सत्य मान रही है ,जबकि छुड़ाई गई युवती के बयान को माता पिता के दबाव में दिया गया बयान मान रही है। सवाल उठता है कि क्या वह युवती जो मुस्लिम युवक के पास फंसी हुई है उसपर दबाव बना कर बयान जारी नहीं करवाया गया है उसकी पड़ताल क्यों नहीं की जा रही है ।आखिर उसकी पड़ताल कौन करेगा ,लेकिन उसमें इन्हें टीआरपी नहीं मिलेगा इसलिए ये ऐसा कभी नहीं करेंगे ।

केरल के DGP लोकनाथ बेहरा का लव जेहाद को लेकर दिया गया ताजा बयान चौंकाने वाला है । श्री बोहरा कहते है की प्रलोभन देकर केरल में लड़कियों का कन्वर्जन किया जा रहा है।साथ ही उन्होने आगे चलकर इन कंवर्टेड लड़कियों का आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल करने की बात कहीं है ।वहीं विहिप धर्मांतरण को लेकर कड़ा कानून बनाने की मांग कर रही है ।लेकिन इन खुलासों पर मीडिया ने चुप्पी साध रखा है जिस वजह से इनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ खड़े हुए है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

धर्मांतरित सिख युवती का सिख युवक से विवाह और मीडिया का विधवा विलाप