बंगाल में चुनाव परिणामों के बाद 15 हजार हिंसक घटनाएं,7 हजार महिलाओं के साथ हुआ अत्याचार -केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सिख युवती के जबरन धर्मांतरण मामले पर सिख समुदाय के लोगो को गृह राज्यमंत्री ने दिया कारवाई का भरोसा

दिल्ली :पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के संदर्भ में कमेटी का गठन किया गया था। उसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उक्त जानकारी आज केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने दी है। श्री रेड्डी ने कहा कि चुनाव के बाद 25 लोगों की हत्या हुई हैं।वहीं 15,000 हिंसा की घटनाएं हुई और 7,000 महिलाओं के ऊपर अत्याचार हुआ है ।बता दे कि बंगाल में 2 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद से ही बीजेपी समर्थकों की हत्या हो रही है।






बता दे की बंगाल के हजारों लोग हिंसा की वजह से असम में शरण लिए हुए है । श्री रेड्डी ने कहा कि 16 ज़िलों में राजनीतिक हिंसा हुई। हिंसा के दौरान हुए नुक़सान के कारण लोग डरकर दूसरे राज्यों की तरफ़ चले गए हैं। श्री रेड्डी ने कहा कमेटी द्वारा दी गई रिपोर्ट को हम गृह मंत्रालय के द्वारा जांच करेंगे। मामले में जो भी कदम उठाने होंगे हम उठाएंगे ।वहीं श्री रेड्डी ने जम्मू कश्मीर में सिख बच्चियों के जबरन धर्मांतरण पर भी सख्त कारवाई का भरोसा दिया है ।मालूम हो कि सिख संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद उन्होने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 18 साल की सिख लड़की का जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन किया गया। इस विषय पर सिख समाज से आए लोगों ने मुझे ज्ञापन सौंपा हैं। मैं इस विषय पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा करूंगा। मामले में कार्रवाई की जाएगी ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

बंगाल में चुनाव परिणामों के बाद 15 हजार हिंसक घटनाएं,7 हजार महिलाओं के साथ हुआ अत्याचार -केंद्रीय गृह राज्यमंत्री