किशनगंज /संवादाता
अभियोजन पदाधिकारी को पांच पांच लक्ष्य रखकर केस का निष्पादन का निर्देश दिया गया था।
आज जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला अभियोजन एवम् जिला स्तरीय इमपावर्ड कमिटी की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्पन्न हुई।बैठक में डीएम के अतिरिक्त एसपी कुमार आशीष एवं सभी अभियोजन पदाधिकारी,डीपीओ, पीपी तथा वीसी के माध्यम से सभी,अंचल पुलिस निरीक्षक ,सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
बैठक में न्यायालय में वादों के अभियोजन के क्रम में आ रही समस्याओं,उत्पाद केस के अभियोजन, गवाहों के उपस्थापन ,चार्जशीट ,लंबित मामलों के निष्पादन,अभियोजन पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के बीच सामंजस्य,प्रत्येक वाद में राज्य के तरफ से पैरवी,विभिन्न प्रतिवेदन में अंकित धाराओं में स्पष्टता लाने, होस्टाइल गवाह पर मुख्य रूप से समीक्षा हुई।जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि प्रायः सभी न्यायालय में कोविड के कारण न्यायालय कार्य पूर्व से सुचारू रूप से नही चलने,परन्तु अब प्रारम्भ होने की सूचना दी गई।
जिला पदाधिकारी ने सभी लोक अभियोजक,विशेष अभियोजक के कार्यों और उनके स्तर पर लंबित रहने का कारणों पर समीक्षा कर निर्देशित किया कि सभी संबद्ध पदाधिकारी समन्वय से कार्य कर कांडो के निष्पादन में रुचि लेकर कार्य करें।अधिकतम दोषसिद्धि कराना लक्ष्य हो,जघन्य अपराधों यथा यौन उत्पीड़न,बलात्कार,लैंगिक अपराध,जुवेनायिल,मानव व्यापार, एससी एसटी के मामले उच्च प्रथमिकता के साथ निष्पादन कराएं। जिलाधिकारी ने उत्पाद वादों के निष्पादन की समीक्षा में असंतोष प्रकट करते हुए निर्देश दिया कि विशेष लोक अभियोजक,उत्पाद रुचि लेकर उत्पाद के मामलो मे दोषसिद्धि की दर बढ़ाए।वर्तमान में दोषसिद्धि की दर बहुत ही कम है,जो चिंताजनक है।सभी एस एच ओ को उत्पाद के मामले को गंभीरता से लेकर अभियोजन कार्य में प्रगति लाने और उत्पाद अधीक्षक को कार्य संस्कृति में सुधार लाने का सख़्त निर्देश दिया गया।
डीएम ने समीक्षा बैठक में सभी अभियोजकों को, वैसे केस जो आदेश फलक पर या अंतिम चरण में हो, वैसे 5-5 केस को चिन्हित करते हुए प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ताकि वैसे मामलो में जिला जज से विमर्श कर उनका त्वरित निष्पादन करवाया जा सके।इस प्रकार सभी अभियोजन पदाधिकारी को पांच पांच लक्ष्य रखकर केस का निष्पादन का निर्देश दिया गया था।
थाना स्तर से आ रही समस्याओं पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुसंधानकर्ताओ को आवश्यक प्रतिवेदन ससमय अभियोजन पदाधिकारी को देने,एससी एसटी अत्याचार के मामलो मे घटना का स्पष्ट उल्लेख कर संबंधित धाराओं में कांड दर्ज करने ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रति केस डायरी में निश्चित रूप से संलग्न करने तथा आवश्यकता अनुसार संबंधित एपीओ से समन्वय कर कांड के निष्पादन का निर्देश दिया।उत्पाद के मामलो मे शराब जब्ती, गिरफ्तारी सूचना,वाहन जब्ती के साथ प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने सरकारी सेवक जो गवाह हो, के पक्षद्रोही होने के स्थिति में संबंधित विभाग को तुरंत सूचना देकर कार्रवाई करवाने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने सभी अभियोजन पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि जो केस में समर्पण या जमानत हो जाता है,की सूचना संबंधित थाना को भी दें।उक्त बैठक में डीएम के अतिरिक्त एसपी ,एसडीएम,उत्पाद अधीक्षक,सभी लोक अभियोजक,विशेष अभियोजक,सभी सहायक अभियोजन पदाधिकारी ,उत्पाद व पुलिस के अभियोजन शाखा के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज के तुलसिया पैक्स से अभिषेक राज चौधरी ने किया नामांकन, समर्थकों में उत्साहकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में पांचवे चरण में पैक्स चुनाव होना है। जहां पैक्स चुनाव का नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन विभिन्न पंचायतों के प्रत्याशियों … Read more
- राजद और कांग्रेस में मुसलमान नेताओं की स्थिति गुलामों जैसी :अख्तरुल ईमानराजद और कांग्रेस के कई नेता मजलिस के संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री की यात्रा का सीमांचल में नहीं पड़ेगा कोई असर किशनगंज/प्रतिनिधि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बिहार के मुख्यमंत्री पर तीखा … Read more
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को किया है शर्मशार -अख्तरुल ईमानकिशनगंज /प्रतिनिधि विधान सभा चुनाव में भले ही अभी लगभग एक साल का समय है लेकिन एआईएमआईएम ने तैयारी शुरू कर दिया है ।उसी क्रम में गुरुवार को अररिया जिले के जोकि हाट के … Read more
- महिलाओं के कानूनी अधिकार पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजनकिशनगंज /प्रतिनिधि विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को कानून संबंधी जानकारी दी जा रही है।उसी क्रम में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वावधान में जिला विधिक … Read more
- Aaj Ka Panchang:शुक्रवार, नवंबर 22, 2024 का विस्तृत दैनिक पंचांगतिथि सप्तमी -: 18:10:46 बजे तक नक्षत्र आश्लेषा -:17:10:47 बजे तक करण बव -: 18:10:46 तक पक्ष: कृष्ण योग ब्रह्म :- 11:33:00 तक वार: शुक्रवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय: 06:49:39 सूर्यास्त … Read more
- टेढ़ागाछ पुलिस ने 30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तारटेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार टेढागाछ पुलिस ने थाना क्षेत्र के भोरहा पंचायत स्थित सीमा सड़क रामपुर चौक के समीप में गुरुवार को 30 बोतल नेपाली रेशम लीची शराब के साथ एक कारोबारी युवक को गिरफ्तार किया … Read more
- पैक्स चुनाव के लिए तीसरे दिन टेढ़ागाछ में 61 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा किया दाखिलटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत 10 पंचायत में आगामी 03 दिसंबर को पैक्स चुनाव होना है। नामांकन पर्चा भरने का अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण माहौल में पर्चा भरा। इस बाबत प्रखंड मुख्यालय … Read more
- हत्या के मामले में आरोपी को सुनायी गई आजीवन कारावास की सजा,जुर्माना भी लगाया गयाकिशनगंज/प्रतिनिधि हत्या के मामले में गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय मनीष कुमार की अदालत ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया।हत्या के मामले में आरोपी बेलवा निवासी सफीरुद्दीन को अपर जिला एवं सत्र … Read more
- किशनगंज:शराब पीने के आरोप में 6 युवकों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की रात विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया।जिसमें 6 युवकों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया। उत्पाद … Read more
- बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम-2024 का जिला स्तरीय शिक्षक दिशा निर्देशन सह प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजनकिशनगंज/प्रतिनिधि बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम-2024 का जिला स्तरीय शिक्षक दिशा निर्देशन सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को इंटर हाई स्कूल परिसर में किया गया। कार्यक्रम साइंस फॉर सोसाइटी, राज्य शिक्षा शोध एवं … Read more
- पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने नाला निर्माण कार्य पर जताई नाराजगी, कहा जनहित का ध्यान रखकर होना चाहिए निर्माण कार्यकिशनगंज /बहादुरगंज/निशांत बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से बाजार की तरफ SH-99 सड़क के दोनों छोर पर नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया है।सड़क के पूर्वी छोर पर बन … Read more
- किशनगंज में सास और बहु के बीच झड़प में 2 माह के बच्चे की हुई मौत, आरोपी सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेलकिशनगंज /ठाकुरगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के आदर्श थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के पटेसरी पंचायत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सास बहु के झगड़े में एक मासूम की जान चली … Read more
- ग्राम कचहरी पोर्टल व न्यू क्रिमिनल लॉ से जुड़े विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत गुरूवार को बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में ग्राम कचहरी पोर्टल व न्यू क्रिमिनल लॉ से जुड़े विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला में सभी पंचायत में पदस्थापित कार्यपालक सहायक व … Read more
- 18 दिनों के अंदर दो बच्चियों की मौत से परिजनों में मचा कोहरामबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी महज अठारह दिन के भीतर एक ही परिवार के दो बहनों की दिमागी बुखार से हुई मौत ने परिवार के लोगों को जहां विचलित कर दिया है वहीं गांव के लोग भयवीत … Read more
- पंचांग;गुरुवार, नवंबर 21,2024 का विस्तृत हिन्दू पंचांगतिथि षष्ठी -:17:05:53 बजे तक नक्षत्र पुष्य -: 15:36:12 बजे तक करण वणिज -: 17:05:53 तक, विष्टि – 29:32:15 तक पक्ष: कृष्ण योग शुक्ल -: 12:00:19 तक वार :गुरूवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित … Read more
- फारबिसगंज विधायक मंचन केशरी ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास,3 करोड़ 26 लाख की लगात से बनेगा पुलअररिया/बिपुल विश्वास जोगबनी के नेताजी चौक से कोचगामा जाने वाली सड़क में खजूरबाड़ी स्थित मृत धार पर 3 करोड़ 26 लाख 94 हजार की लागत से आरसीसी पुल का निर्माण किया जाना है, जिसका … Read more