सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी ” थीम पर आयोजित किया जा रहा अभियान
27 जून से 10 जुलाई और 11 से 24 जुलाई तक चलेगा अभियान
- कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट को देखते हुए परिवार नियोजन सेवाओं को नियमित किया जा रहा
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट को देखते हुए परिवार नियोजन सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में एडिशनल सेक्रेट्री और नेशनल हेल्थ मिशन की एडिशनल डायरेक्टर वंदना गुरनानी एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सज्जाद अहमद ने जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। इसमें नियमित सेवा सामान्य होने तक योग्य दंपत्ति को महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी एवं आईयूसीडी की सुविधा प्रदान किया जाना स्थगित रखे जाने का निर्देश निर्गत किया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा 11 जुलाई 2021 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा एवं 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। पत्र में बताया गया है कि पिछले 11 वर्षों से यह देखा गया है कि फैमिली प्लानिंग सर्विस की डिलीवरी के साथ ही इसके प्रति इन्फॉर्मेशन, एजुकेशन और कम्युनिकेशन के साथ-साथ एडवोकेसी की दिशा में भी बहुत अच्छा काम हुआ है। इस समय जब पूरा देश कोरोना महामारी के मध्य स्थिति से गुजर रहा है उस वक्त रिप्रोडक्टिव हेल्थ सर्विसेज का महत्व काफी अधिक बढ़ जाता है। इसके तहत न सिर्फ अनवांटेड प्रेग्नेंसी को बल्कि पूरे मैटरनल और न्यू बोर्न केयर को कवर करना है। पिछले वर्ष वर्ल्ड पॉपुलेशन डे के बेहतर रिस्पांस को देखते हुए इस वर्ष दो चरणों में वर्ल्ड पॉपुलेशन डे कैंपेन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
पुरुष नसबंदी व महिला बंध्याकरण की सेवाएं होगी शुरू
जिले में कोविड-19 की घटती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रकार की सेवाओं यथा- महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी एवं आईयूसीडी सहित सभी परिवार नियोजन सेवा को पूर्व की भांति नियमानुसार नियमित रूप से संचालित किया जाए। स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रकार की सेवाओं को पूर्व की भांति नियमित रूप से संचालित किया जाए, जिसमें पीपीपी मोड अंतर्गत संबंधित संस्थान से भी नियमानुसार कार्य लिया जा सकता है।
परिवार नियोजन की अस्थायी सेवाओं को करें सुनिश्चित
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर यह सुनिश्चित किया जाए कि दैनिक गर्भ निरोधक गोली, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली, आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली, निरोध, गर्भ जांच किट एवं अंतरा की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है । इसके लिए आवश्यकतानुसार एफपीएलएमआईएस के माध्यम से मांग एवं आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है । उक्त गर्भनिरोधक सामग्रियों की एएनएम व आशा के पास उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। स्वास्थ्य संस्थानों में कंडोम बॉक्स एवं कंट्रासेप्टिव डिस्पले ट्रे में भी संबंधित गर्भ निरोधकों की आवश्यक मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ।
दो चरणों में पूरा होगा पखवाड़ा
सिविल सर्जन श्री नंदन ने बताया कार्यक्रम को दो चरणों में मनाया जाना प्रस्तावित है, पहला चरण जनसंख्या जागरूकता पखवाड़ा सह दंपति संपर्क पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तक जो परिवार नियोजन के महत्व के बारे में लोगों की जागरूकता पर केंद्रित होगा और दूसरा चरण जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 से 24 जुलाई तक जो सेवा प्रावधान पर ध्यान केंद्रित करेगा। विकल्पों की टोकरी पर ग्राहकों की परामर्श में गतिविधियों के दौरान टेली परामर्श को प्राथमिकता दी जाएगी। गांव में भी लोगों को जागरूक करने के लिए नेहरू युवा केंद्र, स्थानीय गैर सरकारी संगठनों को सूचीबद्ध किया जाएगा।
बैठक आयोजित कर तैयारी की जा रही है :
सिविल सर्जन श्री नंदन ने बताया वर्ल्ड पॉपुलेशन डे कैंपेन के आयोजन को ले जिले में जिलास्तरीय और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के क्षमतावर्धन के लिए प्रखंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखंड में बैठक आयोजित कर तैयारी की जा रही है । इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं, आईसीडीएस कर्मियों के लिए भी प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है । इसके अलावा डिस्प्ले पोस्टर के माध्यम से जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता, विवाह में देरी और पहले बच्चे का जन्म समय और दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल के अंतराल के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कॉन्ट्रासेप्टिव मेथड के इस्तेमाल के बारे में भी ऑनलाइन तरीके से कॉउंसिलिंग की जा रही है। फैमिली प्लानिंग सर्विस के तौर पर मुख्य रूप से आईयूसीडी इंसर्शन, कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्टेबल एमपीए, टुबेक्टोमी, वैक्सोटोमी मेथड से अगले दो सप्ताह तक सभी जिला और प्रखण्ड मुख्यालय में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही वर्ल्ड पॉपुलेशन डे कैंपेन में स्थानीय एमपी, एमएलए, पंचायत और नगर निकाय के प्रतिनिधि, हेल्थ केयर वर्कर और सिविल सोसाइटी के मेंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म और मीडिया का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जागरूक करेंगे ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज:सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया गया विशेष जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी के निर्देश पर शनिवार की रात्रि व रविवार की सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है।सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बढ़ाई गई है।अंतरराष्ट्रीय, अंतरराज्यीय व अंतरजिला सीमावर्ती क्षेत्र में … Read more
- किशनगंज: साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को 72 हजार 91 रुपए की राशि दिलवाई गई वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि साइबर थाना की तत्परता से ठगी की गई राशि 72 हजार 91 रुपए की राशि पीड़ित को शनिवार की शाम को वापस दिलवाई गई।कसेरापट्टी रोड निवासी युवक के बैंक खाते से 14 जून 2024 को साइबर बदमाशों ने … Read more
- किशनगंज:जलने से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 पुराना खगड़ा की रहने वाली इलाजरत महिला राधा देवी 29 वर्ष की मौत रविवार को इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हो गई।मृतक महिला का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया … Read more
- किशनगंज:थाना अध्यक्ष विकास कुमार को दी गई भावभीनी विदाई,नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष का किया गया स्वागतरणविजय /पौआखाली जियापोखर के निवर्तमान थानाध्यक्ष विकास कुमार का तबादला अररिया जिला पुलिस बल में हो जाने तथा जिला से विरमित किए जाने के बाद रविवार को थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी रूप … Read more
- किशनगंज: डीआरएम ने किया किशनगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि कटिहार रेल मंडल के डीआरएम किरेंद्र नरा ने रविवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लिया।जिसमे यात्रियों को दी जाने वाली सुविधा, स्टेशन पर पेयजल की व्यवस्था, … Read more
- “मां”के अपमान से आहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी के लिए अपशब्द कहे जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी देखने को मिली। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत मां का अपमान … Read more
- बिहार के 54 शिक्षकों को मिला ‘टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड, मध्य विद्यालय लोहागाड़ा के मो. मज़हरुल हक भी सम्मानितबहादुरगंज। बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा ‘टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड की घोषणा की गई। इस बार राज्य के विभिन्न जिलों से कुल … Read more
- ‘माँ’ को गाली देने के विरोध में बिहार भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला आक्रोश मार्च, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के खिलाफ की गई नारेबाजीजब तक राहुल-तेजस्वी माफी नहीं मांगेंगे तब तक विरोध जारी रहेगा: पूजा कपिल मिश्रा राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नहीं, ‘महिला अपमान यात्रा’: धर्मशीला गुप्ता एक माँ को गाली देकर राहुल गांधी ने देश की मातृशक्ति का अपमान … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में कद्दू का बीज जब्त, 6 तस्कर आरोपी गिरफ्तारटेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टेढागाछ स्थित 12वीं बटालियन माफी टोला एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी … Read more
- राष्ट्रीय खेल दिवस पर शतरंज प्रतियोगिता आयोजितराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन (खेल विभाग) के सौजन्य से जिला शतरंज संघ के तत्वावधान और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग से स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस … Read more
- गायत्री परिवार द्वारा ढेकसरा में भव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन किशनगंज /प्रतिनिधि प्रज्ञा अभियान शांतिकुंज हरिद्वार अखिल विश्व गायत्री परिवार युग निर्माण योजना मथुरा के संस्थापक एवं संचालक वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में गायत्री परिवार कोचाधामन … Read more
- उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन के प्रांगण में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कबड्डी, वालीबाल, दौड़, समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कोचाधामन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि … Read more
- शिक्षक गुलाम रब्बानी के स्थानान्तरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत शारीरिक शिक्षक गुलाम रब्बानी वर्ष 2007 मध्य विद्यालय नटुवापाडा बहादुरगंज में पदस्थापित थे।जिनका स्थानान्तरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगलबाडी प्रखंड कोचाधामन हो जाने पर विद्यालय परिवार की ओर से भाव भीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में … Read more
- बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार हुई आयोजित, जमीन सबंधित 08 मामलों का किया गया निष्पादनबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहां अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान अंचल क्षेत्र के जमीन संबंधित 29 मामलों की सुनवाई अंचल अधिकारी एवं … Read more
- किशनगंज:टोटो वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति हुआ जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौतबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर गुणा समेशर गावँ के समीप सड़क किनारे लगी तेल टैंकर के चालक को अज्ञात तेज रफ्तार टोटो ने टक्कर मार दी। जहां इस घटना में तेल टैंकर के … Read more
- एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब ,विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्पमो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के ऐतिहासिक गांधी मैदान से चुनावी बिगुल फूँक दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में एनडीए के पाँचों घटक … Read more
- गनियाबाड़ी में फल-सब्जियों के मूल्य संवर्धन पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज द्वारा अंगीकृत गाँव गनियाबाड़ी में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फल एवं सब्जियों के मूल्य संवर्धन अवसरों पर एकदिवसीय प्रशिक्षण-सह-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने किसानों एवं ग्रामीण … Read more
- अंचल में भूमि विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार, ग्रामीणों को मिला त्वरित समाधान का भरोसा।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार भूमि विवादों के त्वरित और निष्पक्ष समाधान के उद्देश्य से शनिवार को पोठिया अंचल सभागार कक्ष में अंचलाधिकारी मोहित राज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने … Read more