सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी ” थीम पर आयोजित किया जा रहा अभियान
27 जून से 10 जुलाई और 11 से 24 जुलाई तक चलेगा अभियान
- कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट को देखते हुए परिवार नियोजन सेवाओं को नियमित किया जा रहा
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट को देखते हुए परिवार नियोजन सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में एडिशनल सेक्रेट्री और नेशनल हेल्थ मिशन की एडिशनल डायरेक्टर वंदना गुरनानी एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सज्जाद अहमद ने जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। इसमें नियमित सेवा सामान्य होने तक योग्य दंपत्ति को महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी एवं आईयूसीडी की सुविधा प्रदान किया जाना स्थगित रखे जाने का निर्देश निर्गत किया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा 11 जुलाई 2021 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा एवं 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। पत्र में बताया गया है कि पिछले 11 वर्षों से यह देखा गया है कि फैमिली प्लानिंग सर्विस की डिलीवरी के साथ ही इसके प्रति इन्फॉर्मेशन, एजुकेशन और कम्युनिकेशन के साथ-साथ एडवोकेसी की दिशा में भी बहुत अच्छा काम हुआ है। इस समय जब पूरा देश कोरोना महामारी के मध्य स्थिति से गुजर रहा है उस वक्त रिप्रोडक्टिव हेल्थ सर्विसेज का महत्व काफी अधिक बढ़ जाता है। इसके तहत न सिर्फ अनवांटेड प्रेग्नेंसी को बल्कि पूरे मैटरनल और न्यू बोर्न केयर को कवर करना है। पिछले वर्ष वर्ल्ड पॉपुलेशन डे के बेहतर रिस्पांस को देखते हुए इस वर्ष दो चरणों में वर्ल्ड पॉपुलेशन डे कैंपेन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
पुरुष नसबंदी व महिला बंध्याकरण की सेवाएं होगी शुरू
जिले में कोविड-19 की घटती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रकार की सेवाओं यथा- महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी एवं आईयूसीडी सहित सभी परिवार नियोजन सेवा को पूर्व की भांति नियमानुसार नियमित रूप से संचालित किया जाए। स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रकार की सेवाओं को पूर्व की भांति नियमित रूप से संचालित किया जाए, जिसमें पीपीपी मोड अंतर्गत संबंधित संस्थान से भी नियमानुसार कार्य लिया जा सकता है।
परिवार नियोजन की अस्थायी सेवाओं को करें सुनिश्चित
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर यह सुनिश्चित किया जाए कि दैनिक गर्भ निरोधक गोली, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली, आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली, निरोध, गर्भ जांच किट एवं अंतरा की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है । इसके लिए आवश्यकतानुसार एफपीएलएमआईएस के माध्यम से मांग एवं आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है । उक्त गर्भनिरोधक सामग्रियों की एएनएम व आशा के पास उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। स्वास्थ्य संस्थानों में कंडोम बॉक्स एवं कंट्रासेप्टिव डिस्पले ट्रे में भी संबंधित गर्भ निरोधकों की आवश्यक मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ।
दो चरणों में पूरा होगा पखवाड़ा
सिविल सर्जन श्री नंदन ने बताया कार्यक्रम को दो चरणों में मनाया जाना प्रस्तावित है, पहला चरण जनसंख्या जागरूकता पखवाड़ा सह दंपति संपर्क पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तक जो परिवार नियोजन के महत्व के बारे में लोगों की जागरूकता पर केंद्रित होगा और दूसरा चरण जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 से 24 जुलाई तक जो सेवा प्रावधान पर ध्यान केंद्रित करेगा। विकल्पों की टोकरी पर ग्राहकों की परामर्श में गतिविधियों के दौरान टेली परामर्श को प्राथमिकता दी जाएगी। गांव में भी लोगों को जागरूक करने के लिए नेहरू युवा केंद्र, स्थानीय गैर सरकारी संगठनों को सूचीबद्ध किया जाएगा।
बैठक आयोजित कर तैयारी की जा रही है :
सिविल सर्जन श्री नंदन ने बताया वर्ल्ड पॉपुलेशन डे कैंपेन के आयोजन को ले जिले में जिलास्तरीय और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के क्षमतावर्धन के लिए प्रखंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखंड में बैठक आयोजित कर तैयारी की जा रही है । इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं, आईसीडीएस कर्मियों के लिए भी प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है । इसके अलावा डिस्प्ले पोस्टर के माध्यम से जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता, विवाह में देरी और पहले बच्चे का जन्म समय और दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल के अंतराल के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कॉन्ट्रासेप्टिव मेथड के इस्तेमाल के बारे में भी ऑनलाइन तरीके से कॉउंसिलिंग की जा रही है। फैमिली प्लानिंग सर्विस के तौर पर मुख्य रूप से आईयूसीडी इंसर्शन, कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्टेबल एमपीए, टुबेक्टोमी, वैक्सोटोमी मेथड से अगले दो सप्ताह तक सभी जिला और प्रखण्ड मुख्यालय में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही वर्ल्ड पॉपुलेशन डे कैंपेन में स्थानीय एमपी, एमएलए, पंचायत और नगर निकाय के प्रतिनिधि, हेल्थ केयर वर्कर और सिविल सोसाइटी के मेंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म और मीडिया का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जागरूक करेंगे ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- भव्य कलश यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभबहादुरगंज/किशनगंज प्रखंड क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। क्षेत्र में रामधुन की धूम मची है। शुक्रवार को प्रखंड के झिंगकाटा इस्तमरार पंचायत के दहगांव में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 … Read more
- ट्रक से यात्री बस की हुई जोरदार टक्कर,शादी की खुशियां मातम में बदलीसड़क हादसे में बस सवार, 21 घायल, 4 की हालत गंभीर रिपोर्ट : अरुण कुमार। अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गतएनएच-27 फोरलेन पर रामपुर पावर ग्रीड के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी … Read more
- टेढ़ागाछ में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शनविधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने शांतिपूर्ण मार्च निकाल सौंपा ज्ञापन टेढ़ागाछ (किशनगंज)/विजय कुमार साह किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन तेज हो चुका है ।उसी क्रम में शुक्रवार को जिले के टेढ़ागाछ … Read more
- महिला संवाद कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने किया उद्घाटन,महिलाओं से किया संवाद अररिया/बिपुल विश्वास महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं/कार्यों के विषय में महिलाओं को जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर … Read more
- किशनगंज में खनन विभाग की टीम और बालू माफियाओं में झड़प,चार को गिरफ्तार कर भेजा गया जेलइरफान/पोठिया अवैध बालू खनन की सूचना के बाद मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम के साथ मारपीट और जबरन ट्रैक्टर ले जाने की कोशिश किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना के संबंध में खान निरीक्षक … Read more
- नगर पंचायत चेयरमैन पौआखाली बोर्ड लिखे कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद,चालक फरारकिशनगंज/अब्दुल करीम शराब तस्कर हर दिन शराब की तस्करी के लिए नया हटकंडा अपना रहे है। ताजा मामला किशनगंज जिले का है जहां नगर पंचायत चेयरमैन का बोर्ड लगा कर शराब तस्कर के द्वारा उत्पाद विभाग की टीम को … Read more
- सैलून की आड़ में चल रहा था शराब का धंधा, दिघलबैंक पुलिस ने मारी रेड, 10.5 लीटर देशी शराब के साथ दुकानदार गिरफ्तारदिघलबैंक (किशनगंज) मो अजमल पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी और बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही, लेकिन पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। दिघलबैंक थाना क्षेत्र के पुरानी हाट तुलसिया में संचालित … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय शतरंज के आयुवर्ग – 11 में सुरोनोय बने चैंपियन, बधाई देने वालो का लगा तांतासंबोधि रेज़ॉर्ट, बांका में आयोजित दो दिवसीय बनवारीलाल अग्रवाल स्मृति ओपन अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में किशनगंज जिले के होनहार बाल खिलाड़ी सुरोनोय दास ने अंडर-11 आयु वर्ग में चैंपियन बनकर जिले का नाम रौशन किया है। प्रतियोगिता … Read more
- सत्ता के नशे ने योगी आदित्यनाथ को बना दिया है पागल : अख्तरुल ईमान किशनगंज /प्रतिनिधि वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद से 70% मुस्लिम आबादी वाले किशनगंज जिले का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है। राजनैतिक और धार्मिक संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन और जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया … Read more
- वक्फ की संपति में गड़बड़ी को किया स्वीकार,मुतवल्लियों पर भड़के AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमानकिशनगंज /प्रतिनिधि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस – ए – इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने यह स्वीकार किया है कि वक्फ संपत्तियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है ।शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता को … Read more
- अग्नि शमन सप्ताह के उपलक्ष्य पर अग्निशमन विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन अनुमंडल अग्निशामालय, किशनगंज द्वारा अग्नि शमन सप्ताह के मौके पर जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें मॉकड्रिल, जनजागरूकता अभियान, शैक्षणिक संस्थानों में डेमो, होटलों में सुरक्षा निरीक्षण, तथा ग्राम्य क्षेत्रों में पंपलेट वितरण सहित … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजनकेंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नेताओ ने किया जोरदार प्रदर्शन जेडीयू नेताओ के खिलाफ की गई आपत्तिजनक नारेबाजी रणविजय/पौआखाली: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आगामी बीस तारीख को जिला मुख्यालय में होने वाले विरोध प्रदर्शन रैली में बड़ी … Read more
- बहुप्रतीक्षित सड़क का होगा कायाकल्प,राहगीरों को नहीं खाना होगा हिचकोलेमो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज प्रखंड के चार पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एनएच 327 इ फोर लेन से पिपरिथान होते हुए चुरली हॉट होकर बौरीगच्छ बंगाल के खोरीबाड़ी तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी … Read more
- बहादुरगंज पुलिस ने 287 लीटर शराब किया जब्त,चार गिरफ्तारबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त करने के साथ चार लाईनर सहित शराब लदी स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार को जब्त किया है। घटना बुधवार रात की है जब बहादुरगंज पुलिस को शराब … Read more
- वृद्ध व्यक्ति का शव हुआ बरामद, कारवाई में जुटी पुलिसबहादुरगंज/किशनगंज बहादुरगंज प्रखंड में 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया है।मालूम हो कि वृद्ध बीमार अवस्था में नसीमगंज चौक स्थित एक दुकान के गलियारे में मिले थे।जहा से स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की मदद से बहादुरगंज अस्पताल … Read more
- किशनगंज:एमएन ड्रग एजेंसी में हुई छापेमारी,दवा जब्तप्रतिनिधि/किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली स्थित एमएन ड्रग एजेंसी में शनिवार की शाम को ड्रग विभाग द्वारा छापेमारी की गई।जहा कई तरह की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गईं। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक राजकुमार रंजन और सहायक औषधि नियंत्रक … Read more
- डीएम विशाल राज के निर्देश पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच,लगा वैक्सीनगाय की मौत के बाद दहशत में थे ग्रामीण रणविजय/ पौआखाली किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित इमदाद नगर में आज डीएम विशाल राज के निर्देश पर डॉक्टर जावेद आलम शेख … Read more
- ठाकुरगंज पुलिस ने 408.26 लीटर शराब किया जब्त,तस्कर फरारमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज गुरुवार को ठाकुरगंज थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबे को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। गुरुवार को ठाकुरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल से बिहार … Read more