ट्विटर ने किया अक्षम्य अपराध ,लद्दाख और जम्मू कश्मीर को बताया अलग देश

SHARE:

राजेश दुबे

सरकार से जारी गतिरोध के बीच ट्विटर ने एक औरहिमाकत की ही  जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ट्विटर ने भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करते हुए केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश बता दिया है।जिसके बाद सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई कर सकती है। इससे पहले ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा बता दिया था, जिस पर सरकार ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए चेतावनी दी थी।बता दे कि ट्विटर और भारत सरकार के बीच बीते 2 महीनों से तनातनी का माहौल बना हुआ है।






लेकिन इस बार उसने जो गलती की है वो अक्षम्य अपराध है ।बता दे कि ट्विटर ने अपने वेबसाइट के करियर सेक्शन में यह गलत दिखाया है। ‘ट्विप लाइफ’ सेक्शन में दिख रहे नक्शे में जम्मू और कश्मीर को अलग देश दिखाया गया है तो लेह को चीन का हिस्सा बताया गया है।ट्विटर का यह दुष्कृत उजागर होने के बाद ट्विटर पर कारवाई की मांग तेज हो गई है ।लोगो की मांग है किं ट्विटर पर अविलंब कारवाई हो ।केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान इस संदर्भ में नहीं आया है ।बता दे कि ट्विटर के नव मनोनीत शिकायत अधिकारी धर्मेन्द्र चतुर ने रविवार को ही इस्तीफा दे दिया था । धर्मेन्द्र को कंपनी ने नए आईटी नियमो के तहत नियुक्त किया था ।इसलिए सभी को अब केंद्र सरकार के अगले कदम का इंतजार है कि वो इस बिगड़ैल कंपनी को कैसे सबक सिखाती है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

फोटो :साभार ट्विटर

सबसे ज्यादा पड़ गई